धमतरी 31 जनवरी 2022/ कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले में खनिज, राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 30 जनवरी को कुरूद तहसील के ग्राम गाड़ाडीह में रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर कुल चार वाहन जब्त किए गए। इनमें दो हाईवा और दो ट्रेक्टर शामिल हैं। इसी तरह धमतरी तहसील के ग्राम जंवरगांव में भी पांच वाहन जब्त किए गए। इनमें तीन ट्रैक्टर और दो ट्रक शामिल हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी ने बताया कि बताया कि ग्राम जंवरगांव में श्री मीत सिंह मेरावी व लीलर में श्री चिरंजीव सिंह को स्वीकृत अस्थायी रेत भण्डारण अनुज्ञप्ति स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी द्वारा स्वीकृत रेत भण्डारण अनुज्ञप्ति स्थल के अतिरिक्त लगे अन्य क्षेत्र में भी क्रमशः लगभग छः हजार घन मीटर और 13 हजार घन मीटर, कुल 19 हजार घन मीटर रेत का भण्डारण किया जाना पाया गया, जिसका मूल्य लगभग 28 लाख 50 हजार रूपए है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मौके पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण खनिज को जब्त किया गया तथा अनुज्ञप्तिधारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Home
DHAMTARI NEWS
अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान गाड़ाडीह, जंवरगांव और लीलर में जब्त किए गए कुल 09 वाहन