छत्तीसगढ़ धमतरी ...शहर में अवैध प्लाटिंग का जाल बिछा हुआ है.. वहीं आसपास के ग्रामीण इलाके भी इसकी चपेट में है.. मगर बात कार्यवाही की करे तो एक से दो जगह कार्यवाही कर संतोष कर लिया जाता है..
मालूम हो कि आज निगम ने शांति कॉलोनी में चल रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की है। मुरुम आदि जप्त किया गया है। हालांकि इस कार्यवाही के बाद इस तरह की कार्यवाही होती रहनी चाहिये, कहा जा रहा है। मगर इसके साथ यह भी बात बोली जा रही कि इतने में क्या होगा? क्योंकि अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया तो चारों ओर फैल कर अपना काम अच्छे से कर रहे है...और यह बात भी आम है कि यह खबर निगम को भी अच्छी तरह है मगर फिर भी उन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है जो बार बार अवैध प्लाटिंग के मुद्दे उठते रहते है और छोटी छोटी कार्यवाहियां होती रहती है, जबकी इन पर बड़ी कार्यवाहियां की जानी चाहिये।