छत्तीसगढ़ धमतरी.... मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण सदर के आरोपीयान एक राय होकर पुरानी रंजिश व इंस्टाग्राम की बात को लेकर मुर्तजरर डाकेश साहू व ऋषभ साहू को माँ बहन की गंदी गंदी गाली एवं जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं चाकू से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया तथा घटना कारित कर घटनास्थल पर केटीएम मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। उक्त घटना कि रिपोर्ट पर थाना भखारा में अपराध क्रमांक 212/2021 धारा 204, 323, 508, 307, 341, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन अपने स्टाफ के साथ ग्राम सिंगदेही पहुंचकर घायल दोनों सगे भाइयों डाकेश साहू व ऋषभ साहू को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया तथा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी भखारा को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पृथक-पृथक टीम तैयार कर घटना में संलिप्त आरोपियों की पहचान करते हुए उनके सकुनत में दबिश दी। आरोपी गुलशन गर्ग, राजा उर्फ राजकुमार साहू, कृष्ण कांत साहू, धनराज यादव उर्फ बुग्गी, शुभम साहू व घटनामें संलिप्त 2 विधि से संघर्षरत बालक के मिलने पर पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर घटना में इस्तेमाल बटंची चाकू व लोहे का धारदार चाकू को आरोपी गुलशन व धनराज उर्फ बुग्गी से जप्त किया गया। घटना में उपयोग किए गए वाहन 1 कार एवं 2 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के दौरान 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ते हुए आरोपी गुलशन गर्ग, राजा उर्फ राज कुमार साहू, कृष्ण कांत साहू, धनराज यादव, शुभम साहू एवं 2 विधि संघर्षरत बालक को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*नाम गिरफ्तार आरोपी -* 01.गुलशन गर्ग पिता गणेश्वर गर्ग उम्र 21 वर्ष साकिन पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक भखारा थाना भखारा जिला धमतरी छ.ग.
02. राजा उर्फ राज कुमार साहू पिता छगन साहू उम्र 18 वर्ष साकिन पं सुदर लाल चौक वार्ड न.06 भखारा थाना भखारा जिला धमतरी छ.ग.
03. कृष्ण कांत साहू पिता राम चंद्र साहू उम्र 20 वर्ष पुराना बाजार चौक वार्ड न.02 भखारा थाना भखारा जिला धमतरी छ.ग.
04. धनराज यादव उर्फ बुग्गी पिता दीपक यादव उम्र 19 वर्ष साकिन भाठापारा भठेली थाना भखारा जिला धमतरी छ.ग.
05. शुभम कुमार साहू पिता स्व० सुनील साहू उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड न. 05 महावीर चौक भखारा थाना भखारा जिला धमतरी छ.ग.
*एवं 02 विधि से संघर्षरत बालक*