-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

DHAMTARI : : एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किए शिरकत......जब मुख्य अतिथि ने सहकारिता और खाद्य विभाग के स्टॉल के अवलोकन के दौरान खादी वस्त्रों को सराहा और खरीदा भी....!

छत्तीसगढ़ धमतरी .... स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आज  आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम में संसदीय सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए। यहां 29 विभागीय स्टॉल के जरिए शासन की महत्ती योजनाओं की जानकारी फोटो, फ्लेक्स, लाइव मॉडल के तौर पर देखने को मिली। यहां स्टॉल अवलोकन के दौरान यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने  सहकारिता और खाद्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में खादी के कपड़ों की गुणवत्ता सराहते हुए 4500 रुपए के डबल बेडशीट और शर्ट का कपड़ा खरीदा। दरअसल में स्टॉल में कुरूद बुनकर सोसायटी द्वारा तैयार खादी के वस्त्र का प्रदर्शन लगाया गया, जहां लोग काफी सस्ते दर एवं अच्छी गुणवत्ता के वस्त्र खरीदते रहे।  इसके अलावा जिला पुलिस बल का सेल्फी ज़ोन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता रहा, जहां पर अभिनंदन वर्धमान का रूप धरे आरक्षक श्री नरेंद्र साहू खड़े रहे। यहां असलाह बारूद का प्रदर्शन, बलवा ड्रिल की सामग्री, यातायात से संबंधित सामग्री और पुलिस विभाग का पदक्रम  प्रदर्शित किया गया इसे लोग रुक रुक कर देखते और सेल्फी भी लेते रहे।
            कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के स्टॉल में बिहान समूह की महिलाएं अपने समूह के तैयार उत्पाद के साथ मौजूद रहीं, वहीं कृषि विभाग के स्टॉल में वर्मी खाद, सुपर कंपोस्ट, कृषि यंत्र, जैविक एवं सुगंधित चावल का प्रदर्शन, मिनी कीट का प्रदर्शन, गोबर का दीया की प्रदर्शनी के अलावा गोधन न्याय योजना सहित अन्य जानकारियां दर्शाते ब्रोशर, फैंपलेट, फ्लेक्स लगे रहे। पशुधन विकास विभाग के स्टॉल में हरा चारा, नेपियर घास, अजोला घास, उन्नत नस्ल के पशु वत्स के अलावा योजनाओं के ब्रोशर, पॉम्पलेट प्रदर्शित किए गए। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में किसानों द्वारा उगाई गई सब्जियां, फल, पोषण बाड़ी विकास योजना के उत्पादित सब्जियां, टपक सिंचाई पद्धति इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गई। मछली पालन विभाग के स्टॉल में जाल, आइस बॉक्स, एक्वेरियम, शासकीय योजनाओं का ब्रोशर रहे। इसी तरह नगरपालिक निगम धमतरी के स्टॉल में श्री धन्वंतरी मेडिकल दुकान की दवाइयों, गोधन न्याय योजना के तहत उत्पादित बर्मी सुपर कंपोस्ट, अगरबत्ती, दीया, अपशिष्ट पदार्थों से महिला समूहों द्वारा तैयार गमला, पेवर ब्लॉक, सजावट के सामान की प्रदर्शनी लोगों को आकर्षित करती रही। समाज कल्याण के स्टॉल में दिव्यांगजनों को निःशुल्क दिए जाने वाले सहायक उपकरण का प्रदर्शन ब्रोशर, पॉम्पलेट के साथ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत पांच जोड़ों को 50-50 हजार रूपए का चेक प्रदाय किया गया। साथ ही दो हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एक हितग्राही को ट्राइसाइकिल भी दिया गया। 
अक्षय ऊर्जा (क्रेड़ा) के स्टॉल में सौर चलित पंप, पंखे, टॉर्च, सोलर पैनल, इकोजेन सिस्टम लोगों का ध्यान सहसा अपनी ओर खींचता रहा। विद्युत विभाग में वितरण प्रणाली का लाइव मॉडल प्रदर्शित किया गया। 

 इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में पौष्टिक भोजन और समूह द्वारा तैयार पोषण आहार शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा। 
             जनसम्पर्क विभाग के स्टाल में फ्लैगशिप योजनाओं सहित ज़िले की विभिन्न योजनाओं में उपलब्धि पर छायचित्र प्रदर्शनी दर्शकों को आकर्षित करता रहा। स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में स्कूली बच्चों द्वारा तैयार वैज्ञानिक प्रयोगों, छायाचित्र, अटल टिंकरिंग लैब में तैयार किए गए मास्क, मूर्ति, फोटो फ्रेम, को प्रदर्शित किया गया। वहीं टीचिंग, लर्निंग मटेरियल भी प्रदर्शित किया गया। वन विभाग के स्टाल में समूहों द्वारा तैयार हर्बल उत्पाद, तिखूर जलेबी, एलोवेरा से तैयार सामग्री हाथों-हाथ बिकता रहा। इसी तरह जिला कौशल विकास प्राधिकरण के तहत लाइवलीहुड में हाउस वायरिंग, प्लंबिंग, सिलाई का मॉडल रखा गया। साथ ही परिवहन, आदिवासी विकास, श्रम, ज़िला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र, आयुष विभाग, बैंक के स्टॉल, बड़ौदा आरसेटी, एलआइसी, बैंकिंग योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित करते स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके साथ ही जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधिक सेवा प्राधिकरण इत्यादि का भी स्टॉल कार्यक्रम स्थल में लगा रहा।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT