धमतरी:-ग्राम सोरम में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के द्वारा दीपावली के पांचवे दिन मातर उत्सव के रूप में मनाया गया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि हमारे महासमुंद लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि श्री उमेश कुमार साहू जी रहे उनके आते ही उनका स्वागत सम्मान पूरे बाजे गाजे के साथ यादव समाज व ग्रामीणों के द्वारा किया गया उसके बाद मंच में स्वागत क्रम में उनको यादव वेशभूषा पहनाया गया।उमेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के संस्कृति को बचाये रखने में यादव समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है।दीपावली में हम माता लक्ष्मी की पूजा करते है जो शास्त्रों के अनुसार गौमाता में निवास करती है और ऐसे हमारे गोसेवक मातर के दिन किसानों के उपज का पहला अनाज गोमाता को खिचड़ी के रूप में खिलाकर पूरा समाज भोजन प्रसादी लेता है उसके बाद गोमाता से पूरे गांव क्षेत्र के सुख शांति के लिए पूजन अर्चन किया जाता है।उन्होंने सोरम क्षेत्र के धरती को नमन योग्य बताया क्योंकि उसी धरती से स्वयं उमेश साहू पले बढ़े है और सामाजिक सरोकार से जुड़े है।इस कार्यक्रम में ग्राम सोरम के प्रथम नागरिक एवं सरपंच श्रीमती नंदनी उमेश साहू ,हमारे ग्राम के उपसरपंच श्रीमान कृष्ण कुमार जी यादव, वर्तमान जनपद सदस्य श्रीमती अनुपमा देवी साहू, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सोरम श्री नरेश कुमार यादव, पूर्व उपसरपंच श्री जीवन लाल साहू, छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह यादव झेरिया, यादव समाज के ग्रामीण अध्यक्ष देवचंद यादव ,रोशन यादव, रवि यादव रामस्वरूप यादव ,पीतांबर यादव राजेंद्र यादव ,हमारे भाजपा के गंगरेल मंडल के महामंत्री श्री रुपेन्द्र यादव, हमारे ग्राम के पंच श्री कमलेश्वर साहू जी , प्रभु यादव, हरिशंकर यादव, एवं समस्त यादव बंधु वह ग्रामवासी उपस्थित थे।