छत्तीसगढ़ धमतरी... नगर पंचायत आमदी जो अपनी संस्कृतिक विरासत के लिए जिला में ही नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर है ।नगर पंचायत आमदी जंहा पर छतिसगढ़ कुंभकार समाज की अतभुत कला कौशल का नजारा पुरे वर्ष भर देखने को मिलता है ,तो वंही गणेश उत्सव में कुंभकार समाज जुड़े हुए लोगों का खास योगदान होता है । प्रति वर्ष नगर पंचायत आमदी के आम जनता गणेश उत्सव को बड़े धुमधाम से मनाते हुए आ रहे है । आमदी में गणेश उत्सव के दौरान निकलने वाली झांकी सबसे बड़ा आकर्षण हर साल रहती है ,विगत 30 वर्षों से नगर पंचायत आमदी के बांसिन्दे अपनी इस सांस्कृतिक विरासत को बखूबी निभा रहे है । जिसमें नगर के बुद्धिजीवियों सहित नगर के युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है ,हर साल की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ इस दौरान छतिसगढ़ी कार्यक्रम का रंगारंग मंचन हुआ तत्पश्चात नगर की शान झांकी प्रतियोगिता का जोरदार स्वागत और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना कह कर गणेश उत्सव की शानदार समापन । क्रार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में आनंद पवार पुर्व सचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ,एवं सत्येंद्र साहू कांग्रेस नेता बालोद ,प्रभात धुव्र अध्यक्ष जनपद पंचायत गुरूर , मनोज साहू जी पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी , विनोद नेताम हाईवे क्राइम टाइम ब्यूरो बालोद ,अमित मंडावी संवाददाता हाईवे क्राइम टाइम , त्रिभुवन मटियारा नेता शिवसेना ,यानेश साहू युवा नेता उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू स्टार युवा संगठन समिति आमदी सहित नगर पंचायत आमदी के समस्त नगरवासियों ने किया सहयोग विगत 30 वर्षों से इस तरह के आयोजन से गणेश उत्सव को मनाते है नगर वासी ।
Home
DHAMTARI NEWS
Ganesh Visarjan jhanki :: आमदी में निकली गणेश विसर्जन झांकी एवंछत्तीसगढ़ी कार्यक्रम, स्टार युवा संगठन समिति आमदी के द्वारा हुवा आयोजन..