धमतरी-धमतरी विधानसभा क्षेत्र के बहुत से किसान पूर्णरूपेण कृषि पर आधारित है, उनके आय एवं भरण पोषण का प्रमुख साधन कृषि ही है। विधायक रंजना साहू अपने क्षेत्रीय दौरे के अंतर्गत ग्राम कसावही, विश्रामपुरी, तुमराबहार, खिरकीटोला पहुंची। जहां पर गांव के किसानों से उनकी जन समस्या एवं गांव में हो रहे विकास कार्यो पर विशेष चर्चा किए। जिस पर उपस्थित ग्राम के किसानों ने सबसे ज्यादा अपनी कृषि कार्य की व्यथा विधायक को बताई, जिसमें वर्षा ऋतु में पर्याप्त मात्रा में वर्षा ना होने के कारण खेतों में पानी की समस्या को रखें, जिस पर विधायक श्रीमती साहू ने त्वरित ही समस्या को देखने उनके खेतों में गई, जहां पर खेत में पानी नहीं होने के कारण भूमि सूख जाने से धान की फसल धीरे-धीरे नष्ट होने की स्थिति में आ गई है, इसको देखकर विधायक रंजना साहू पूरी तरह व्यथीत हो गई, उन्होंने किसानों की समस्या को देकर जल्द ही विभागीय मंत्री को इस संबंध में अवगत कराने की बात कही। विधायक ने कहा कि एक तरफ जहां पोला पर्व धान की फसल की गर्भही का त्यौहार मना रहे हैं तो दूसरी ओर कई ऐसे क्षेत्र हैं, जो कम वर्षा के कारण धान के पौधे भूमि सुखा होने के कारण फसल नष्ट होने की कगार पर है। जो निश्चित ही किसानों के लिए विषम परिस्थिति का समय है, क्योंकि किसानों की पूरी मेहनत एंव भरण पोषण व आय का प्रमुख साधन कृषि कार्य है, ऐसी स्थिति में विभिन्न समस्याएं किसानों को होगी, विधायक ने क्षेत्र के किसानों को शीघ्र निराकरण के लिए आश्वाशित किए है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा नरेश साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, गंगरेल मंडल कोषाध्यक्ष तामेश साहू, रुद्री सरपंच अनीता यादव, युवा मोर्चा सदस्य वीरेंद्र साहू सहित कृषक साथीयों में रामकुमार नागवंशी, ताम्रज उईके, असवंत मरकाम, गुलाब राम विश्वकर्मा, परमात्मा नागवंशी, सिया राम कोर्राम, अमृत नेताम, देवनाथ, केसवराम नेताम, मायाराम कोर्राम, कोमल साहू, रतन कोर्राम, देव नारायण सिन्हा, रूपराम मंडावी, बुधराम साहू, ईश्वरलाल, भोजराम सहित विभिन्न किसान उपस्थित रहे।