छत्तीसगढ़ धमतरी ....गंगरेल में लावारिस हालात में एक नवजात शिशु मिला है जोकि जीवित भी है.... पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा है.... घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,बच्चा किसका है, फिलहाल पता नहीं चला है ज्ञात हो कि आज यह घटना रुद्री थाना क्षेत्र के गंगरेल डेम इलाके के एडवेंचर ग्रीन पार्क के पास से सामने आई, जहां एक नवजात पड़ा हुआ मिला। जिसे लोगों ने देखकर सूचना पुलिस को दी, पश्चात 108 के माध्यम से उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है... बच्चा जीवित है जोकि लड़का बताया जा रहा है ,मगर वह किसकी संतान है और उसे वहा कौन छोड़ गया, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है.. रुद्री थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि नवजात मिला है। जिसे अस्पताल दाखिल कर उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि उसे वहा कौन छोड़ गया है।