*उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय* व *आदित्य तिवारी* *प्राणेश पांडेय सचिव * साथ ही मीडिया प्रभारी *देवेंद्र मिश्रा* को चुना गया...
बता दे....सप्त ऋषि विप्र समाज नगरी विगत कई वर्षों से सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विप्रजनों को लेकर सामाजिक सद्भाव ओर एकता अखंडता धर्म जागरण का कार्य करते आ रही है अब ऊर्जावान युवा प्रकोष्ठ की शक्ति ब्राह्मण समाज को मिलेगा जिसमे समाज को लाभ मिलेगा..ब्राम्हण समाज युवा प्रकोष्ठ के गठन सप्त ऋषि ब्राम्हण समाज नगरी के अध्यक्ष ललित शर्मा ,चंद्रकांत पाण्डेय, राजेश तिवारी ,एमपी उपाध्याय रवि दुबे आरपी मिश्रा हरिहर दीवान दीपक शर्मा अशोक शर्मा ब्रह्म केशव पांडे डीके त्रिपाठी नारायण पाठक, डीपी मिश्रा, नील कमल शर्मा ,आरपी मिश्रा ,चंद्रशेखर, तिवारी ,केएन पांडे ,गुड्डू तिवारी,रोशन मिश्रा, प्रशांत पाण्डेय नवनीत पांडे सागर तिवारी आदित्य राय सहित ब्राह्मण समाज के सदस्यगण मौजूद थे....युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारीयों ने परशुराम की प्रतिमा पर श्रीफल भेंट कर अपने पद की शपथ ली, और सप्तऋषि विप्र समाज नगरी को धन्यवाद ज्ञापित कर दृढ़ संकल्प सत्य निष्ठा ऊर्जावान एवं प्रत्येक समुदाय से भाईचारे का संबंध स्थापित करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करने का वचन दिया ।