छत्तीसगढ़ धमतरी.. क्षेत्र की समस्या एवं मूलभूत सुविधा प्रदान करना समस्त जनप्रतिनिधि का प्रथम उद्देश्य होता है। लंबे अरसे से ग्राम गोपालपुरी व ग्राम पुरी के मध्य पुलिया निर्माण की मांग की जा रही थी, विगत कई वर्षों से दोनों गांवों के मध्य पुलिया नहीं होने के कारण अत्यधिक बारिश होने से ग्राम काशीपुरी व पुरी के प्राय: घर जलमग्न का दृश्य दिखाई देता था, वहां के ग्रामीणों का अत्यधिक दुख व तकलीफों का सामना करना पड़ता है। कई बार बरसात के दिनों में अत्यधिक वर्षा के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क को तोड़ कर पानी निकासी किया जाता रहा है। उक्त समस्या से निजात दिलाने ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र के विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराके पुलिया निर्माण कि मांग कि, जिस पर विधायक रंजना साहू द्वारा पुलिया निर्माण की मांग को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित हि गोपालपुरी व पुरी के मध्य पुलिया निर्माण 21.66 लाख एवं 2.75 लाख की राशि से दो पुलिया का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के डामरीकृत सड़क पर पुलिया निर्माण की स्वीकृति दिलाई। जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक जी काa धन्यवाद ज्ञापित किए। धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में बालाराम साहू, उर्वशी यादव सरपंच, भगत यादव, मेवा लाल साहू, गजानंद देवांगन, लक्ष्मी यादव, चिरौंजी साहू, गजेंद्र देवांगन, धनंजय साहू, मोतीलाल साहू, डोमन चंद्राकर, ताराचंद, अलख राम साहू, अवध राम साहू, पवन देवांगन, नारायण यादव, टीकम साहू, राजू साहू, रामकृष्ण साहू, डोमार साहू नीलकंठ ध्रुव सहित विभिन्न ग्रामीणो ने प्रगट किये।
Home
DHAMTARI NEWS
गोपालपुरी और पुरी की बहुप्रतीक्षित मांग धमतरी विधायक रंजना दीपेंद्र के प्रयास से हुई पूरी...दोनों गांव के मध्य लाखों की राशि से होगा पुलिया का निर्माण...!