छत्तीसगढ़ धमतरी.. बहुजन समाज पार्टी धमतरी द्वारा निशुल्क पट्टा की मांग को लेकर धमतरी नगर निगम का आज दिनांक 11 अगस्त को धमतरी निगम का घेराव किया गया बहुजन समाज पार्टी धमतरी के जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव में गरीबों को निशुल्क पट्टा देने की घोषणा की गई थी लेकिन आज पट्टा देने के नाम पर सरकार व्यापार कर रही है 152 परसेंट सरकार की गाइडलाइन नियम के तहत गरीबों को दो से चार लाख रुपए जमा करने पर सरकार द्वारा पट्टा देने की बात किया जा रहा है गरीबों के साथ मजाक किया जा रहा है और दूसरी तरफ तालाब किनारे निवासरत गरीबों को जिनकी पट्टा बना हुआ है उनको आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है सक्षम लोगों का आवास नगर निगम द्वारा पास किया जा रहा है अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है नगर निगम द्वारा। इसी विषयों को लेकर बहुजन समाज पार्टी नगर निगम में हल्ला बोलने का काम किया इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ आरपी संभाकार, अशोक मेश्राम, आशा बाई गाड़ा, लक्ष्मण भारत, भोलाराम साहू, रेखा बाई सुखबत्ती ,अहिल्याबाई ,दूजबाई साहू,सावित्रीबाई, हनु गाड़ा,छाया बाई संजय आरती यादव भूपेश साहू उमेश साहू शीतल यादव महेश्वरी साहू महेश्वरी सिन्हा अनीता ध्रुव श्वेता बाई माहेश्वरी पुष्पा सोनी मंजू सोनी ज्योति साहू सुनाई साहू महेश साहू रमेश साहू गेंद लाल साहू अनीता सॉरी मीना बाई साहू संतोषी साहू सुलोचना साहू मोतीमबाई मेश्राम सविता बाई अंजनी बाई दुलार कोषरे दुलारी, सियाराम, रामजी सिन्हा शत्रुघ्न, बिहारी, दीपक ,दीपक संतोष साहू, शिवदयाल साहू, शिवा, इतवारी घनश्याम, देवी प्रसाद साहू ,जीतू साहू नरोत्तम सिन्हा ,जया, श्री राम साहू सीता यादव लता ध्रुव रेखा ध्रुव सविता नेताम लालचंद पटेल अशोक मिश्रा जितेंद्र पटेल के चंद बघेल ईश्वर नारायण रोशन मरकाम हमेश रंगारी गोलू साहू उपस्थित थे
Home
DHAMTARI NEWS
DHAMTARI : : निशुल्क पट्टा देने की मांग को लेकर बसपा ने नगर निगम धमतरी का किया घेराव