छत्तीसगढ़ धमतरी..जिले के भाखरा थाना अंतर्गत जुगदेही ग्राम के एक परिवार ने चोरी के आरोप से तंग आकर 6 लोगों ने जहर खा लिया है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभीकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जुगदेही निवासी दिलीप यादव के ऊपर पड़ोसियों व्दारा उनके घर में घुसकर चांदी के पायल और 500 रू के चोरी का आरोप लगाया गया।पड़ोसियों और गांव वालों व्दारा शक किए जाने पर पीड़ित परिवार अपमानित महसूस करने लगा। वही पूरे गांव में बात फैलने और बेज्जती के डर से इस परिवार खुद को खत्म करने की ठान ली। दरअसल जुगदेही के रहने वाले दिलीप यादव के परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी और दो बेटी,दो बेटे है।गांव में ही कुछ दिनों पहले चोरी की वारदात हुई थी। जिसका आरोप ग्रामीणों ने दिलीप यादव पर लगाया था।जिसको लेकर पीड़ित परिवार व्यथित था।
सोमवार की रात दिलीप यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने खेत के लिए घर में रखे कीटनाशक दवाई को पी लिया।इसकी जानकारी मिलते ही गांव वालों ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालात खतरे से बाहर है।बहरहाल भखारा थाना पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई है।