छत्तीसगढ़ धमतरी....धमतरी एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारियों की बैठक लेकर सख्त अवैध काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है,जिसके बाद एक या दो थानेदारों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की....लेकिन अभी भी कुछ थानेदार ऐसे है जो एसपी की निर्देशों को न ही गंभीरता से लिया और न ही कार्रवाई की.....
जबकि ऐसा नही है कि उन थाना इलाकों में कोई अवैध काम नही हो रहे है.....सूत्रों के मुताबिक राजनैतिक दृष्टिकोण से जागरूक माने जाने वाले क्षेत्र और नेशनल हाईवे से जुड़े थाना इलाके में जुआ,सट्टा,अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन बीते कुछ समय से यहां कार्रवाई बहुत ढीली बताई जा रही है।
जानकारी यह भी मिल रही है कि थाना क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में अवैध काम हो रहे है लेकिन इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इसके अलावा जिले के रायपुर बार्डर स्थित एक चौकी क्षेत्र के लोगों ने यहां तक कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलक्ट्रेट और एसपी दफ्तर तक शिकायत कर चुके है....पर यहां भी कार्रवाई ढीली नजर आ रही है। इसी तरह मगरलोड क्षेत्र के एक चौकी और थाना इलाके में कई बड़े जुआ फड़ संचालित होते रहते है और कई बार मीडिया में सुर्खियां भी बने.....यहां भी नए एसपी के निर्देशों के बाद अब तक कोई नयी कार्रवाई नही की गई है।
इसके अलावा वनांचल थानों ईलाको में नये एसपी के आने की बाद कुछ खास एक्टीविटी नही दिख रही है और न ही अवैध कामों पर कोई कार्रवाई हो रही है। हालियासूरत में धमतरी और अर्जुनी थाना पुलिस की एक्टिविटी ही दिखी है। हांलाकि सूत्र ये बताते है कि थानेदार अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे है लेकिन अभी भी इन थाना क्षेत्रों में बड़े सटोरियों के उपर नरमी बरती जा रही है। शहर के कुछ जागरूक लोगों का यह भी कहना है कि थानेदारों में फेरबदल किया जाना चाहिए....ताकि प्रशासानिक कामो में कसावट आ सके...वैसे हमेशा से नए एसपी के आने के बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया अपनायी जाती रही है,लेकिन फिलहाल ऐसा नही हुआ है ऐसे में देखना होगा कि नए एसपी इस पर क्या निर्णय लेते है।