छत्तीसगढ़ धमतरी...कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोरिद वार्ड में रहने वाले एक पिता ने अपने ही 2 साल के पुत्र को तालाब में डुबोकर मार डाला है।इस घटना की खबर फैलते ही पूरे वार्ड में सनसनी फैल गई ।वही लोगो ने बताया कि कुछ दिनों से पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह अजीब से व्यवहार कर रहा है।मिली जानकारी के अनुसार सोरिद वार्ड में शिवराम साहू 40 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता है। जिसका दो साल करीब का बेटा जिसका नाम देवांशु था, गुरुवार की शाम को पिता ने बच्चा को ले कर कही निकल था,कुछ देर बाद जब परिवार को पता चला तो उसकी तलाश के लिए निकल पड़े,खोज के दौरान परिवार को वार्ड के नाचना तालाब के पास लेटा हुआ मिला, जिससे बच्चे के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बच्चे को तालाब में डूबा कर मर दिया हु। इस मामले में एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि बच्चे के शव को पुलिस ने तालाब से बरामद कर लिया है। हत्या उसके पिता द्वारा की गई है, जिसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है ,जिसकी जांच पुलिस द्वारा जॉर्ज कराई जा रही है। फिलहाल पिता ने बच्चे को क्यों मारा, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Home
TOP BREAKING
DHAMTARI BREAKING : : ऐसे क्या हुआ कि , पिता ने अपने ही 2 साल के पुत्र को तालाब में डुबोकर मार डाला....!