छत्तीसगढ़ धमतरी 23 जुलाई को सतनाम पन्थ के प्रथम प्रणेता परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 6ठवे वंशज उत्तराधिकारी गुरु गद्दीनशीन सतनाम पन्थ माननीय मंत्री छ. ग. शाषन(लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग) जगत गुरु रुद्र कुमार जी के जन्मदिन के शुभ अवसर में धमतरी सतनामी समाज के तरफ से नेतृत्व करते हुए युवा प्रमुख कोमल संभाकर युवाओ के साथ रायपुर पहुच कर उनके निवास स्थान में 44 वे अवतरण दिवस की बधाई केक काटकर एवम प्रतीक चिन्ह भेंट करके दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Home
DHAMTARI NEWS
CHHATTISGARH : : मंत्री गुरु रुद्र कुमार के जन्मदिन के अवसर पर, धमतरी सतनामी समाज के तरफ से नेतृत्व करते युवा प्रमुख कोमल संभाकर युवाओ के साथ रायपुर पहुच कर जन्मदिन मनाया ..!