छत्तीसगढ़ धमतरी..पार्टी के मजबूती प्रदान करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय भाजपा में प्रारंभ हुआ जिसमें युवाओं में जोश भरते विधायक रंजना साहू ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। युवा मोर्चा के सकारात्मक एवं मजबूत उपस्थिति के इस 6 माह के कार्यकाल के लिए सदन में बैठे समस्त युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 15 वर्ष के भारतीय जनता पार्टी के रमन सिंह जी के सरकार में छत्तीसगढ़ का सुनहरा भविष्य गढ़ा था, लेकिन यह ढाई वर्ष में छत्तीसगढ़ में सर्वहारा वर्ग का स्वप्न तथा विकास ही गढ़ी हुई कृति दम तोड़ रही है, बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं, बिजली की आंख मिचौली परेशान कर दिया है, शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के भावनाओं के साथ कुठाराघात हुआ है रोजगारी के नाम पर युवा वर्ग ठगे जा रहे हैं, कोविड-19 संक्रमणकाल में प्रशासन की लचर व्यवस्था सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दिए, कृषि की सेवा करने वाले सहकारिता विनाश के कगार पर है, उक्त बातों के विरुद्ध संघर्ष का शंखनाद कोई करेगा तो जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने वाला प्रत्येक युवा अपने प्रखर एवं बुलंद आवाज के माध्यम से करेगा। जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष में तथा मां छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए युवा मोर्चा का कोई भी साथी हमेशा तत्परता के साथ आगे रहेगा। भारतीय जनता पार्टी युवाओं की ओर निहार रही है, आशापूर्ण निगाहों से देख रही है कि लक्ष्य 2023 का सरकार में भारतीय जनता पार्टी को सत्तासीन करने का यदि किसी कंधे का मजबूती के साथ भार दिया जा सकता है तो वह आप सभी युवा मोर्चा के साथियों का मजबूत कंधा ही हो सकता है, और साथ ही आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला कोई कंधा होगा तो वह रंजना साहू का कंधा होगा।
विधायक श्री साहू ने युवा मोर्चा के सदस्यों से आव्हान करते हुए कहा कि आपका दिया हुआ परिवारिक माहौल तथा सहयोग मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। चुनाव व्यक्ति नहीं दल लड़ता है। 2023 में भी कमल छाप व भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी, वह इस सदन को कोई भी व्यक्ति हो सकता है। बैठक में हम सब शपथ लेकर जाएं कि 2023 में छत्तीसगढ़ में तथा 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी को सुरक्षित हाथों में राज्य व देश का भविष्य सौंपेंगे। इसमें सर्वाधिक निर्णायक भूमिका सिर्फ और सिर्फ आपकी ही होगी, एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते सामूहिकता के साथ पार्टी के लिए कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करें, यही आज के समय की आवश्यकता है सारे विभेदो को भूलकर एक सूत्र वाक्य लेकर हम सब बढ़े चले और कहे कि युवा बढ़ेगा देश व राज्य बढ़ेगा।