धमतरी जन कल्याण सेवा समिति धमतरी द्वारा ग्राम कानीडबरी प्राथमिक शाला स्कूल परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस अवसर पर हरे भरे पौधों का रोपण किया गया स॑रक्षण पर बल दिया गया व उनके प्रकृति में हरा भरा रुप बनाएं रखने के स॑कल्प के साथ फलदार फूलदार व छायादार पौधों के रोपण व उनके स॑रक्षण पर सभी की सहभागिता बनाएं रखने की बात कही है
मुख्य रूप से उपस्थित के .के देवांगन प्रधान पाठक ने कहा कि आज भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पावन अवसर पर हम सबने वृक्षारोपण कर हरियर छत्तीसगढ़ बनाने का स॑कल्प लिया है वहीं प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती दीपमाल ने सभी को रथयात्रा की शुभकामनाएं देते हुए भगवान जगन्नाथ स्वामी जी से जन कल्याण की कामना की इसी तरह जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने कहा पौधारोपण के महत्व का वर्णन किया और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की है जिसमें उपस्थित सचिव हरिश चौबे , सुनील कुमार साहू , वरुण रजक , हेमंत राव न्नावारे , हिमांशी रजक , के .के देवांगन , डी. के नेताम , शंकर यादव , दीपमाला सोनवानी , किरण साहू , शिवनारायण साहू , तनुजा सेन , रचना नायडू ,