TOP BHARAT NEWS TEAM
छत्तीसगढ़ धमतरी...धमतरी शहर के अम्बेडकर चौक के पास एक पूर्व में संचालित बार में पुलिस ने रेड मार कर जुआ खेल रहे आधे दर्जन को हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुँची है। ये सभी जुआरी संभ्रांत परिवार के बताए जा रहे है। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये भी बरामद किया है। हालांकि जब्त की गई रकम कितनी है इसका आंकलन नही हो पाया है । बताया जा रहा है कि इस बार में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था और रोजाना लाखों रुपए का दांव भी लगाया जा रहा था। बाकायदा बार संचालक जुआ खेला रहे है....लेकिन पुलिस को जरा सा भी भनक नही लगती रही। बार संचालक अपनी अप्रोज की दम पर जुआ संचालित कर रही है....वह भी थाने से एक किमी की दायरा पर लेकिन पुलिस कभी इनके अड्डे पर नही पहुँची... और जब पहुँची तो आधे दर्जन जुआड़ीयो को हिरासत में लेकर थाने पहुँच गई...यहाँ पर बार संचालक की एप्रोज भारी पड़ रही है।
फ़िलहाल कोतवाली पुलिस जुआरियो के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है...अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस कितने लोगों का नाम उजागर करती है....और इन जुआरियो के पास से कितनी रकम बरामद की है