छत्तीसगढ़ धमतरी में एक डिलीवरी कंपनी में चोरी की वारदात हुई है अज्ञात चोरों ने यहां धावा बोलकर लगभग नगद चार लाख, तथा सामानों पर हाथ साफ किया है। हालांकि अभी चोरी हुए सामानों की कीमत का आंकलन नही हुआ है। वही इस पूरे चोरी के वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल आज सुबह आसपास लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है तब चोरी अंदेशा हुआ। इसके बाद इसकी सूचना डिलीवरी कम्पनी को दी।बताया जा रहा है
कि आरोपी ने सब्बल से सटर तोड़ कर अंदर घुसा और सामानों को खंगाला। फिर लगभग नगदी चार लाख रूपये ,तथा रखें सामानों की चोरी की। फिलहाल चोरी की सामानों को स्कैनिंग करके वेरीफाई किया जा रहा है जिसके बाद ही कितना समान चोरी हुई है उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है ..!