धमतरी जिला औषधि विक्रेता संघ की ओर से आज श्रीमान कवासी लखमा जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का स्वागत किया गया एवं ज्ञापन दिया गया कि धमतरी जिला के समस्त मेडिकल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को कोरोना वारियर या फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में रखा जाए एवं वैक्सीनेशन के लिए उन्हें फ्रंटलाइन जैसा महत्व प्रदान किया जाए जिसमें अध्यक्ष अशोक डुंबानी ,सचिव सतराम वाशानी ,कोषाध्यक्ष नीरज कुमार किरण, संरक्षक मनीष चंद्राकर ,सीसीडीए मेंबर राजेश साहू एवं धमतरी जिला औषधि विक्रेता संघ के सदस्य उपस्थित थे।