धमतरी - नगर पालिक निगम क्षेत्र के नवागांव वार्ड में गोठान निर्माण का शिलान्यास महापौर विजय देवांगन,लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वार्ड पार्षद अवैश हाशमी एवं एम आई सी सदस्यों और पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि वार्ड पार्षद हाशमी की सक्रियता और कार्यशैली का परिणाम है कि नवागांव वार्ड का निरन्तर विकास हो रहा है और उनके द्वारा रोड,नालियों,खेल मैदान,जिम एवं गंगा तालाब के सौंदर्यीकण की मांग की है जिस पर और शहर के हर वार्ड का विकास हमारी प्राथमिकता है
जिसके लिए हम एवं हमारे सभी पार्षद और निगम के अधिकारी कर्मचारी कार्य कर रहे है जिसका परिणाम है कि शहर का चालीसों वार्डो में विकास के कार्य हो रहे हैं और शहर को विकसित करने के लिए रूपरेखा भी बनाया जा रहा है ताकि हमारा शहर चौमुखी के साथ- साथ मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण हो और उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व यहां लोकार्पण और शिलन्यास कार्यक्रम में सामुदायिक भवन की मांग वार्ड पार्षद हाशमी द्वारा की गई थी जिस पर आज यहां सामुदायिक भवन का शिलान्यास और नवागांव वार्ड जो कि गांव परिवेश से परिपूर्ण यहां पार्षद हाशमी और वार्ड वासियों की मांग छत्तीसगढ़ शासन से स्वीकृत किया है जिस पर यहां गोठान बनेगा जिससे यहां छेना,जैविक खाद,अगरबत्ती जैसे कई कार्य होंगे जिससे कई लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत आज जो नवागांव वार्ड में गोठान का शिलान्यास किया गया। गोठान निर्माण होने पर शासन की नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी साथ ही छत्तीसगढ़ जैसे कृषि प्रधान राज्य को पूर्णत: जैविक खेती करने हेतु पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद भी उपलब्ध होगी इससे किसानों के जेब मे पडऩे वाले रासायनिक खादों का बोझ भी कम होगा साथ ही बहुत बड़े पैमाने पर मृदा सुधार कार्यक्रम भी शुरू होगा जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और किसान जैविक खेती कर सकेंगे,किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी,महिला स्व सहायता समूह की आय बढ़ेगी,पशुओं का खुले मे विचरण बन्द होगी जिससे फसलों को सुरक्षित रखा जा सकेगा और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ एवं सशक्त होगी। पशु पालन पर भी पूरा फोकस रखें तो तेजी से आर्थिक तरक्की की दिशा में बढ़ सकते हैं इसके लिए ही गौठान को आजीविका मुल्क गतिविधियों का केंद्र बनाकर कार्य किया जा रहा है।नवागांव वार्ड में महापौर निधि से सामुदायिक भवन विस्तार एवं गोठान का शिलान्यास करने के लिए वार्ड वासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का,प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी का, नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया जी,नॉन चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल जी,महापौर विजय देवांगन जी,कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना जी,आयुक्त मनीष मिश्रा जी,सभापति अनुराग मसीह जी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी जी एवं पार्षद अवैश हाशमी और नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए हैं।कार्यक्रम में एम.आई.सी.सदस्य - राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडे,चोवाराम वर्मा ने भी सभोंधित कर महापौर देवांगन द्वारा शहरहित में की जा रही विकास कार्यों को बताया और वार्ड पार्षद हाशमी के वार्ड विकास के प्रति सक्रियता की प्रसंशा किए मंच संचालन पार्षद अवैश हाशमी ने किया और आभार पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी ने किया।कार्यक्रम में सैय्यद ज़फ़र अली हाशमी, योगेश शर्मा, निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एस आर सिन्हा,सहायक अभियंता रवि सिन्हा, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद,राजस्व निरीक्षण निखिल चंद्राकर उप अभियंता नमिता नागवंशी, लोमश देवांगन,कमलेश ठाकुर,कामता नागेंद्र,मनीष साहू आदि निगम कर्मचारी और वार्ड के हाजी शकील अहमद गुड्डा भाई,प्रीत राम यादव, हरि साहू,रामा साहू,परमानन्द यादव,उतरा बघेल,हसमुद्दीन,सुरेश बंजारे,संजू साहू,अयान अज़हान हाशमी,प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।