छत्तीसगढ़ धमतरी..फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग मुख्य ब्रांच रुद्री जिसमें योग दिवस के अवसर पर रुद्री प्रांगण में योगा किया गया। जिसमें फ्रीडम फिजिकल के संस्थापक एल के साथ पूर्व भारतीय सैनिक दुष्यंत सिंह ना ट्रेनर टनल पुरुषोत्तम साहू ट्रेलर देवेंद्र साहू वाह प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी सत्यम कुमार मोनिका इम्तियाज अली अहमद अली भावेश सिंघम सपना निषाद वैष्णवी नैना शर्मा काफी बच्चे एकत्रित हुए थे जो प्रशिक्षण ले रहे है।वही अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम भखारा में भी योग दिवस के अवसर पर योग दिवस मनाया गया।
जिसमें गोविंद यादव समीर वा प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं युवक और युवतियों ने योगा किया।फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग कोटडी में सभी बच्चों ने योग दिवस के अवसर पर युवा किया इसमें मुख्य रूप से राजेश त्रिपाठी धनंजय साहू खुमान साहू और प्रशिक्षणार्थी व अन्य शामिल थे