छत्तीसगढ़ धमतरी ...पोस्टमॉर्टम के इंतजार में कल से आज तक शव जिला अस्पताल के चीरघर में पड़ी हुई है मगर अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। बताया गया कि केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माकरदोना इलाके का ग्रामीण चमरू राम ध्रुव घर से गायब था। जिसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ जंगल में मिला...कल दोपहर उसकी लाश मिलने के बाद पुलिस कार्यवाही पश्चात शव को परिजनों को सौंपा गया। उसके बाद परिजन सुरेंद्र ध्रुव, गोपी नेताम, विनोद मरकाम, कमलेश नेताम, इंद्रेश ध्रुव समेत अन्य लोग शव को ट्रेक्टर में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां शव का पीएम किया जाना था। परिजनों का आरोप है कि कल शाम 07 बजे से वह लोग जिला अस्पताल आये हुये है और शव चीरघर में पड़ा हुआ है अब तक उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।
उनका कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर समेत पुलिसकर्मियों से भी इस विषय पर चर्चा की गई। मगर फिर भी अब तक पीएम नहीं हुआ है.... अब डॉक्टर शव को लेकर रायपुर जाने की सलाह दे रहे है। परिजनों का यह भी कहना है कि जब शव को रायपुर भेजना था तो फिर उन्हें इतने घण्टे क्यों यहां रोके रखा गया है। कल ही बता दिया जाना था इस तरह के गम्भीर मामले में ऐसी अनदेखी को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। ईधर इस सम्बंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन श्री मूर्ति ने बताया कि शव पुराना हो गया है...सड़ गल गया है, जिसका पीएम यहां नहीं हो पायेगा..उसे रायपुर भेजने बोला गया है।