छत्तीसगढ़ धमतरी... पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा दिनांक 03/06/2021 को कोविड -19 कोरोना महामारी के द्वितीय संकमण काल में मेहनत एवं लगन से सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर प्रशस्ति पर प्रदान कर सम्मानित किया गया था ।
इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 10/06/2021 को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्रों का वितरण पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री बी.पी. राजभानू द्वारा पुलिस कार्यालय में किया गया । कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले 19 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को लगातार इसी प्रकार सराहनीय कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया ।
*कार्यकम में नई पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा स्वयं के नाम का प्रशस्ति पत्र सहायक आरक्षक रामावतार निषाद के हाथों से प्राप्त किया* । उन्होंने विभाग में सहायक आरक्षक से पुलिस अधीक्षक तक सभी अधिकारी / कर्मचारियों के कर्तव्यों को समान और महत्वपूर्ण बताया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस धमतरी की ओर से पुलिस महानिदेशक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अधिकारी / कर्मचारियों को शुभकामनाए दी गई ।
*सम्मानित अधिकारी / कर्मचारियों का नाम*
1. श्री बी.पी.राजभानू, पुलिस अधीक्षक धमतरी
2. श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
3. श्री आर.एन.एस. सेंगर, थाना प्रभारी कुरूद
4. श्री गगन बाजपेयी, प्रभारी यातायात शाखा
5. श्रीमती रेवती वर्मा, सूबेदार, रक्षित केन्द्र
6. श्री बी.आर. सिन्हा , कंट्रोल रूम
7. श्री शिवशंकर ठाकुर, प्रधान आरक्षक
8. श्री मनीष रामटेके , प्रधान आरक्षक
9. श्री केसराम साहू , आरक्षक 10. श्री कमलेश विश्वकर्मा , आरक्षक
11. श्री गोपाल करहाडे , आरक्षक
12 श्रीमती वंदना जैसवार , महिला आरक्षक
13. श्री गांधीराम सोनकर , आरक्षक
14. श्री मुकेश नेताम , आरक्षक
15. श्री मुकेश ध्रुव , आरक्षक
16. श्री चेतन साहू आरक्षक
17. श्री हरिशकर सिन्हा , आरक्षक
18. श्री ताराचंद बंजारे , आरक्षक
19. श्री रामावतार निषाद , सहायक आरक्षक