छत्तीसगढ़ धमतरीः जिला प्रशासन के सहयोग से जय मां भवानी समूह भटगांव की महिलाएं बीते सालभर से बंजर जमीन में लेमनग्रास की खेती के अलावा फुल और सब्जी की खेती कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है अब महिलाओं की आय को दोगुनी करने के लिए जिला प्रशासन ने यहां लेमन ग्रास की तेल बनाने मशीन लगवा दिया है। ऐसे में महिलाएं न केवल अब लेमनग्रास की खेती करेगी बल्कि उससे तेल भी निकाल सकेंगे.इससे समूह को इससे दुगुनी आय होने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि इस मशीन से एक बार में 600 किलो लेमनग्रास से 4 लीटर तक तेल निकाला जा सकता है । इस तेल का बाजार मूल्य प्रति लीटर 1100 से 1500 रुपया है। बिहान के इस समूह की महिलाएं खुश है कि अब उनकी आय में वृद्धि होगी क्योंकि अब वे निजी वेंडर के पास लेमन ग्रास लेकर जाने के बजाय खुद स्थापित संयंत्र से तेल निकाल पाएंगी।
शुक्रवार को कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य भटगांव पहंुचे जहां उनकी उपस्थिति में महिला समूह ने स्थापित संयंत्र से लेमनग्रास तेल निकाला। कलेक्टर ने समूह को शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
गौरतलब है कि भटगांव के अलावा जिले में अन्य जगहों में भी तकरीबन 100 एकड़ में लेमनग्रास और अन्य औषधीय पौधे लगाए जाने की कार्ययोजना जिला प्रशासन ने बनाया है। वही समूहों को उन 100 एकड़ में लगाए जाने वाले लेमन ग्रास से तेल निकालने का काम भी मिलेगा ।