धमतरी ..शीतला पारा वार्ड - मे शीतला तालाब के पास रंगमंच निर्माण कार्य एवं राधा कृष्ण मंदिर चौक,दुर्गा मंदिर चौक स्थित चबूतरा में ग्रेनाइट लगाने का कार्य (लागत राशि-2.29 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन, वार्ड पार्षद सूरज गहेरवाल एवं पार्षद गणों की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडेय, पार्षद गीतांजलि महिलांगे,एल्डरमेन लखन पटेल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,ईश्वर देवांगन,अशोक कुर्रे ,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,इंजि.मनीष साहू
वार्डवासी- प्रहलाद गहेरवाल, रामा कुर्रे ,चंद्रबली गहेरवाल, रोहित बंजारे, किशोर खिलाड़ी संतोष जोशी ,हीरालाल गायकवाड,महेश बंजारे, मनीष बंजारे, लक्ष्मी गायकवाड, गुरुवा बाई यादव उपस्थित थे।