छत्तीसगढ़ धमतरी -: 26 जून सहकारिता दिवस पर कृषि को समृद्ध करने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार का सहयोग सहकारी समितियों के माध्यम से करने के लिए आज के उक्त दिवस की अत्यधिक महत्व है
और इसी दिवस की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए नगर निगम के पूर्व सभापति तथा पूर्व सहकारिता प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा,पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा,युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति जय हिंदूजा राजीव सिन्हा रामकृष्ण ध्रुव देवेश अग्रवाल कुलेश सोनी लक्ष्मण गौतम द्वारा लोकेश कुमार संजू साहू उरेन्द्र कुमार हेमंत साहू द्वारा कृषि सहकारी संस्था शंकरदाह तथा अनेक समितियों में पहुंच कर मानिकलाल सिन्हा,बिश्राम साहू,पूरनलाल साहू सहित किसानों को सहकारिता दिवस की बधाई दी तथा कोविड-19 के विपरीत दौर में खेती किसानी ही लोगों के जीवन एवं जीविका को बचाने के लिए महत्वपूर्ण आधार बताया,राजेंद्र शर्मा ने सहकारिता दिवस पर कहा है कि बिना सहकार नहीं उद्धार कृषि को संपन्न करने के लिए यहां मंत्र कारगर है
इसके बगैर किसी भी राज्य व राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है महाराष्ट्र में सहकारिता आम जनमानस में पहुंचकर समग्र आंदोलन का स्वरूप ले लिया है वहीं पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका राजीव सिन्हा ने कहा कि जीवन व जीविका को एक नई ऊंचाई देने के लिए कृषि सहकारिता के माध्यम से एक महत्वपूर्ण आधार है इसलिए युवा वर्ग इससे जुड़कर माँ भारती की सेवा प्रोफेशन के साथ साथ कर सकते हैं।