ब्यूरो रिपोर्ट
बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। हालत में सुधार होने पर सफदरजंग अस्पताल से छुट्टी मिल गई है ...कांता प्रसाद ने घर लौटने के बाद पुलिस को दिए बयान में खुदकुशी की कोशिश करने के कारण के बारे में बताया है।
दक्षिण दिल्ली डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि 81 वर्षीय कांता प्रसाद की हालत स्थिर है और वह घर वापस आ गए हैं। कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था...!
पुलिस को दिए बयान में कांता प्रसाद ने कहा कि उन्हें कई यूट्यूबर्स ने गौरव वासन से माफी मांगने को कहा था.. जिसके बाद से वह डिप्रेशन में चला गया और खुदकुशी करने की कोशिश की।उधर परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से अपने व्यवसाय को लेकर उदास थे.. कांता प्रसाद के बेटे करण ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता ने शराब पीकर नींद की गोलियां खाई थीं।
गौरतलब है कि बीते साल गौरव नाम के यूट्यूबर ने कांता प्रसाद के बाबा का ढाबा का वीडियो बनाकर लोगों से उनकी मदद के लिए कहा था.. जिसके बाद रातों रात कांता प्रसाद का ढाबा मशहूर हो गया था ...पूरे देश से लोगों ने उन्हें आर्थिक रूप से सहायता दी थी..
उसके कुछ दिनों बाद कांता प्रसाद ने यूट्यूबर पर ही धोखाधड़ी का इल्जाम लगा दिया था. कांता प्रसाद का कहना था कि लोगों ने मदद के जो पैसे गौरव के खाते में भेजे थे उसमें से सारे उसने कांता प्रसाद को नहीं दिए। हालांकि बाद में इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी..!