छत्तीसगढ़ धमतरी......धमतरी में आज फिर एक मर्डर की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। सबेरे सबेरे कोतवाली थाने में सूचना आया..कि एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है....जिसके बाद थाना में हड़कंप मच गया। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल में जुट गई।
बताया जा रहा है कि रामसागर पारा की रहने वाली फुलकेसरी कुर्रे 34 वर्ष नगर निगम में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में काम करती थी...दो दिन पहले उसके पति ने एक अन्य महिला को पत्नी बना कर ले आया...फुलकेसरी अपने तीन बच्चों को मायके में छोड़कर आ गई...अपने सहेली महिमासगर वार्ड निवासी तीजबाई के घर आकर रुक गई। शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे पति प्रमोद आया और कमरे में हंसिया और सील से उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी पति थाने में जाकर सरेंडर कर दिया...वही पुलिस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।