धमतरी - पश्चिम बंगाल में 2 मई को चुनाव के परिणाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगातार प्राणघातक हमला व घर में लूटपाट की घटना बड़ी ही निर्ममता के साथ हो रही है इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा एवं प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी धरना दिया जा रहा है इसी तार्यतम में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित के निवास के बाहर , धमतरी मंडल महामंत्री अखिलेश सोनकर, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश पांडे, भाजयुमो मंडल मंत्री सुभाष चंद्राकर , चिराग आथा , दिवाकर दीवान आदि सम्मिलित हुए। सभी धरनार्थियों ने एक स्वर में कहा लोकतंत्र में लोकतांत्रिक प्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए लोकतंत्र के अंतर्गत लोकतांत्रिक पद्धति के द्वारा समय-समय पर कड़े से कड़ा विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे ।आकाश पाण्डेय संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं है पार्टी नहीं परिवार है यह हमारा संस्कार है हमारी कार्य पद्धति से प्रदर्शित होता है बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे निर्मम अत्याचार के दर्द का एहसास भाजयुमो धमतरी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के मन में वैसे ही हो रहा है जैसे किसी परिवार के सदस्य को चोट लगने पर परिवार के प्रत्येक सदस्यों को होता है उनके इस पीड़ा और दर्द के समय पूरा भाजयुमो धमतरी उनके साथ खड़ा है।
Home
BREAKING NEWS
EXCLUSIVE
TOP EXCLUSIVE
लोकतंत्र में अलोकतांत्रिक प्रणाली बर्दाश्त नहीं - आकाश पाण्डेय