धमतरी:-आए दिन समाचार पत्रों में छप रहे धमतरी शासकीय अस्पताल(स्वास्थ्य विभाग) में दवाई व अन्य स्वास्थ्य उपकरण खरीदी में भारी अनिमितता है, जिसके कारण धमतरी जिलाधीश महोदय द्वारा जाँच का आदेश जिलापंचायत सी ओ और अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया था।इस पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने बड़े तीखे स्वर से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि धमतरी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कुछ अधिकारी व कर्मचारी बीमारियों का इलाज करते करते खुद ही भष्ट्राचार रूपी बीमारी से ग्रस्त हो गए है ऐसी लोगो को शंका है ।इस आपदा रूपी महामारी के समय आपदा फंड का इस्तमाल महामारी के ईलाज में कर आम जनता को राहत पहुंचाते न कि इसमें कुछ सप्लायर को लाभ पहुंचा कर खुद की ही सेहत बनाने में लगते । शासकीय अस्पतालों में ज्यादातर आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग ही अपना इलाज करवाने पहुँचते हैं, ऐसे लोगो को बेहतर ईलाज मिले ,उनकी सेवा अच्छे से हो सके ऐसा कार्य करना चाहिए । लगातार समाचार पत्रों व चौक चौराहों में ये बात आम हो गई है कि अभी वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग कुछ जन प्रतिनिधियों व सप्लायर के साथ मिलकर एक दूसरे की सेवा करने में लगे हुए हैं।लाभ की हिस्से में हिस्सा प्राप्त कर अपनी सेहत को ओर मजबूत कर रहे हैं। जिलाधीश महोदय द्वारा जाँच के आदेश के बाद विलम्ब कई संदेहों को जन्म देता है, कही कोई गोलमाल तो नही हो रहा है, सब समन्वय करने में जुट गए हो।जाँच को पूरा कर इस प्रकरण से आम जनता के संदेह को दूर करना चाहिए यदि जाँच में कोई दोषी पाए जाते हैं तो दोषियों पर कड़ी करवाई की जाने चाहिए। जैसे अन्य राज्यो की राज्य सरकारें कर रही ,आपदा काल इस महामारी में निजी स्वार्थों की पूर्ति करने वालो पर रासुका के तहत कार्यवाही हो रही है वैसे ही अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उन पर भी रासुका के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए।
अंत मे पंडित ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रशासन को कहा कि अगर निष्पक्ष जाँच नही होती तो वे अपने विचार परिवार के सदस्यों के साथ आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग जो कि ज्यादातर झुग्गी झोपड़ियों में रहते है उनके स्वास्थ्य सम्बन्धित मामलों में कोई कोताही बर्दास्त नही करेंगे ।भविष्य में योजना बनाकर अनवरत आंदोलन कर आम जनता को न्याय दिलाने का प्रयास करते रहेंगे।
अंत मे पंडित ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रशासन को कहा कि अगर निष्पक्ष जाँच नही होती तो वे अपने विचार परिवार के सदस्यों के साथ आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग जो कि ज्यादातर झुग्गी झोपड़ियों में रहते है उनके स्वास्थ्य सम्बन्धित मामलों में कोई कोताही बर्दास्त नही करेंगे ।भविष्य में योजना बनाकर अनवरत आंदोलन कर आम जनता को न्याय दिलाने का प्रयास करते रहेंगे।