छत्तीसगढ़ धमतरी......धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन में अवैध शराब,जुआ सट्टा का कारोबार धड़ल्ले चल रहा है। लेकिन पुलिस सिर्फ हाथ धरे बैठी हुई है। लगातार इलाके के गांवों में चोरी छिपे गैर कानूनी काम हो रहे है...जिसको लेकर लोगो मे अब आक्रोश देखने को मिल रहे है....लेकिन भखारा पुलिस की ओर से न एक्शन ले रही है और न ही..जुआ सट्टा,अवैध शराब के खिलाफ कोई ठोस करवाई की जा रही है।जिसके चलते अवैध काम करने वाले बेख़ौफ़ होकर अपना काम कर रहे है.....बीते दिनों भखारा थाना इलाके के एक गाँव मे जुआ सट्टा लिखने का काम किया जा रहा था....जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है...लेकिन पुलिस उस वीडियो को लेकर न कोई एक्शन ली है....न उस दिशा में कोई काम कर रही है...ऐसे में भोले भाले लोग जुआ सट्टा अवैध शराब के लत में पड़ रहे है...जिसके चलते घर परिवारो में लड़ाई,झगड़े की स्थिति बन रही है।
हालांकि की धमतरी एसपी बी पी राजभानु ने वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु लगाए गए लॉक डाउन के दौरान लंबित अपराधों के त्वरित निवारण करने किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों एव जुआ,सट्टा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के सख्त निर्देश दिया गया है।
लेकिन एसपी के आदेशों को भखारा थाना नजर अंदाज कर रहे है...और जुआरी अपना काम बढ़े आराम से कर रहे है
अब देखना होगा कि इस मामले में भखारा थाना प्रभारी क्या एक्शन लेते है।
हालांकि की धमतरी एसपी बी पी राजभानु ने वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु लगाए गए लॉक डाउन के दौरान लंबित अपराधों के त्वरित निवारण करने किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों एव जुआ,सट्टा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के सख्त निर्देश दिया गया है।
लेकिन एसपी के आदेशों को भखारा थाना नजर अंदाज कर रहे है...और जुआरी अपना काम बढ़े आराम से कर रहे है
अब देखना होगा कि इस मामले में भखारा थाना प्रभारी क्या एक्शन लेते है।