छत्तीसगढ़ धमतरी.....धमतरी में 15 मई तक कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने लॉक डाउन लगाया है.....जिसकी मियाद अब खत्म होने वाली है। वही लोग लॉक डाउन खुलने का इंतजार कर रहे है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुये लॉक डाउन खुलने या आगे बढ़ाने का निर्णय कलेक्टर करेंगे...लेकिन इस बीच कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य आज शाम व्यपारियो की मीटिंग बुलाई है,जिसमे फल,किराना,सराफा,कपड़ा इलेक्ट्रॉनिक,होटल रेस्टोरेंट, ढाबा,शामिल होंगे जिसके बाद लॉक डाउन को लेकर निर्णय लेंगे...
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने संकेत दिये है जिसमे किराना,जनरल,कपड़ा,इलेक्ट्रॉनिक, बिल्डिंग मटेरियल, रेस्टोरेंट होटल,ढाबा,ठेला,सब्जी मंडी, को खोलने की अनुमति दी जा रही है...लेकिन सभी के लिए अलग अलग टाइम निर्धारित किये जा रहे है...सब्जी विक्रेता घूम घूमकर ही बेच सकेंगे। होटल रेस्टोरेंट में सिर्फ होम डिलेवरी की होगी सुविधा...। वही कलेक्टर ने रविवार को सम्पूर्ण लॉक का लिया लिया है।
दुकानदार व कर्मचारी बिना मास्क के समान विक्रय करते है तो उन्हें 5000 रु का जुर्माना लगेगा...साथ ही दुकान को 7 दिनों के लिए बंद किया जायेगा..।
फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से लॉक डाउन को लेकर आज रात तक आदेश जारी की जायेगी...जिसमे विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने संकेत दिये है जिसमे किराना,जनरल,कपड़ा,इलेक्ट्रॉनिक, बिल्डिंग मटेरियल, रेस्टोरेंट होटल,ढाबा,ठेला,सब्जी मंडी, को खोलने की अनुमति दी जा रही है...लेकिन सभी के लिए अलग अलग टाइम निर्धारित किये जा रहे है...सब्जी विक्रेता घूम घूमकर ही बेच सकेंगे। होटल रेस्टोरेंट में सिर्फ होम डिलेवरी की होगी सुविधा...। वही कलेक्टर ने रविवार को सम्पूर्ण लॉक का लिया लिया है।
दुकानदार व कर्मचारी बिना मास्क के समान विक्रय करते है तो उन्हें 5000 रु का जुर्माना लगेगा...साथ ही दुकान को 7 दिनों के लिए बंद किया जायेगा..।
फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से लॉक डाउन को लेकर आज रात तक आदेश जारी की जायेगी...जिसमे विस्तृत जानकारी दी जायेगी।