अमित मंडावी
ग्राम अर्जुनी में ग्राम वासियों से लगातार जुआ खेलने की शिकायत पर आज अर्जुनी गौठान के पास रेड कार्यवाही की गई ।कुछ जुआरिया भाग गए , कुल 3 आरोपियों के कब्जे से 1400 रुपये नगदी रकम 52 पत्ति ताश जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।।
*आरोपियों का नाम*
1 योगेश्वर साहू पिता लखनलाल साहू उम्र 23 वर्ष साकिन अर्जुनी थाना गुंडरदेही
2 वेद प्रकाश साहू पिता मूल दास साहू उम्र 26 वर्ष साकिन आबादी पारा अर्जुनी थाना गुंडरदेही
3 खम्मन साहू पिता गैंद लाल साहू उम्र 58 वर्ष साकिन अर्जुनी थाना गुंडरदेही
जब्ती-नगदी रकम 1400रूपये एवं 52पप्ती ताश