छत्तीसगढ़ धमतरी-अपराध से सबंधित जिले के विशेष शाखा में पदस्थ एक आरक्षक इन दिनों सुर्खियों में है इनके करतूत सुनकर आप भी चौक जाएंगे। दरअसल एक आरक्षक होने के बाद भी इसके रौब किसी पुलिस के बड़े अफसरों से कम नही है। यह आरक्षक शहर और ग्रामीण इलाकों में कई अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के साथ साथ शहर के रसूखदार लोगों को अपना निशाना बना रहा है वही पुलिसिया धमकी देकर उनसे लाखों की उगाई कर रहा है और शिकायत करने पर उल्टे सीधे केस में फंसाने की धमकी भी देता है। बताया जाता है कि ये आरक्षक आजकल एक स्वीप्ट कार में अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर शहर में निकलते है और लोगों से पैसे की डिमांड करते है। पुलिस अधिकारियों के चहेते होने का कारण लंबे समय से एक जगह पर इनकी पोस्टिंग है और इसी का फायदा उठाकर लंबे से उगाही के कामों को अंजाम दे रहा है। इस आरक्षक के इन्ही हरकतों से जिले में पुलिस के छवि तो धुमिल होती जा रही है तो वही पुलिस अक्षीधक के साफ सुथरी छवि पर धब्बा लग रहा है ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते है और इस पर क्या एक्शन लेते है।
Home
BREAKING NEWS
EXCLUSIVE
TOP EXCLUSIVE
एक आरक्षक हिम्मत तो देखिए......कैसे लोगों को धमकी देकर कर रहा लाखों रूपए की
उगाही....इनके किस्से सुनकर रह जाएंगे आप भी हैरान....पार्ट 01