-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

LOCKDOWN BREAKING :: DHAMTARI कल सुबह 6 बजे से नगरी निकाय में लग रही है कंटेनमेंट जोन ..., जाने क्या खुली रहेगी क्या बंद ...,कॉलेज के परीक्षा को देखते हुए कलेक्टर जेपी मौर्य ने लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय..!

छत्तीसगढ़ धमतरी ....मंगलवार सुबह 6 बजे से धमतरी में कंटेंनमेंट जोन होने जा रहा है। कलेक्टर जे पी मौर्य ने इस बाबत दिशा निर्देश शनिवार को ही जारी कर दिया था । हालांकि लॉकडाउन  के नियमों में सोमवार को कुछ बदलाव किया गया है। कालेज की परीक्षा को देखते हुए। कुछ चिन्हांकित स्टेशनरी को खोलने की इजाजत दी है। 22 सितंबर से 30 सितंबर तक कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे। 

जानकारी के मुताबिक जिले के सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, ग्राम पंचायत कंटनेमेंट जोन के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र में मेडिकल स्थापनाएं, अस्पताल,नर्सिंग होम, क्लिनिक, दुग्ध पार्लर,गैस एजेंसी पेट्रोल पम्प खुली रहेंगी। स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल संस्थाएं और पेट्रोल पम्प 24ग7 खुली रह सकती हैं। दुग्ध पार्लर सुबह 06 से सुबह 10 बजे तक ही संचालित होगी तथा गैंस एजेंसी सुबह 10 से शाम 05 बजे तक खुली रह सकती है। इस अवधि में होम गैस सिलेंडर डिलीवरी की सेवाएं संपादित हो सकती हैं। इसके अलावा अन्य किसी वस्तु के होम डिलीवरी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। 

बताया गया है कि कंटेनमेंट क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। इन संस्थाओं की कार्य अवधि कार्यालयीन कार्य संचालन अवधि के अनुरूप पूर्ववत रहेंगी। कार्यालय प्रमुख कार्य की आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की संख्या और समय को निर्धारित कर सकेंगे। जिले के सभी पर्यटन केन्द्र बंद रहेंगे, चाहे वे शहरी हो अथवा ग्रामीण। कंटेनमेंट क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं जैसे बिजली, पानी, सफाई इत्यादि की निर्बाध आपूर्ति होती रहेगी। कंटेनमेंट क्षेत्र में छूट प्रदान की गई सेवाओं के अतिरिक्त सभी व्यवसायिक एवं गैर व्यवसायिक गतिविधियां, सार्वजनिक स्थलों पर व्यायाम, पैदल चलना, समूह में एकत्र होना इत्यादि सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। साथ ही सभी पार्क, सामुदायिक भवन और तालाब इत्यादि में भी गतिविधियांे की मनाही है। साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT