छत्तीसगढ़ धमतरी.... कोरोना कोविड-19 वायरस से शनिवार को 65 लोग पॉजिटिव मिले, जिसमे बच्चे से लेकर बुजुर तक शामिल है। वहीं शुक्रवार की रात 40 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के तुर्रे ने बताया कि धमतरी शहर में आज 21 संक्रमित मरीज मिले है जिसमे गुजराती कॉलोनी से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 2, सिहावा रोड से 1, कोष्टापारा से 2, बनियापारा से 4 ,सदर बाजार से 2, विवेकानंद नगर से 1, पोस्ट ऑफिस वार्ड से 1, टिकरापारा से 1, रेलवे कॉलोनी से 1, मराठा पारा से 4 व 1 धमतरी से संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।
*धमतरी ग्रामीण*
गुजरा बीएमओ डॉ वंदना व्यास ने बताया कि आज 13 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है जिसमें से पोटीयाडीह से एक अर्जुनी सीएसईबी से 2, गोपालपुरी से 3,ढीमरटीकुर से 1,अर्जुनी से 1, संबलपुर से 2, बेन्द्रानवागांव से 2, उसलापुर से 1 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।
*कुरुद*
कुरूद बीएमओ यूएस नवरत्न ने बताया कि आज कुरूद ब्लाक में 24 संक्रमित मिले हैं।जिसमे कुरूद से 9, कोटगांव से 1, गोजी से 2, चरोटा से 1, बोरझरा से 1, गागरा से 1, चर्रा से 1, लोहारपथरा से 1, बगौद से 1, सेमरा से 1, जीजामगांव से 1 एवं 4 अन्य जगह से संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।
*मगरलोड*
मगरलोड बीएमओ शारदा ठाकुर ने बताया कि आज ब्लॉक से 2 संक्रमित मिले हैं जिसमें हसदा से 2 एक ही परिवार से संक्रमित की पहचान की गई है।
*नगरी*
नगरी के बीएमओ ने बताया कि आज नगरी ब्लॉक में 06 संक्रमित मिले है।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 1497 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 837 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 60 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही 20 लोगो को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 639 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।