छत्तीसगढ़ धमतरी......धमतरी में शनिवार की सुबह उस वक्त अफ़रा तफरी मच गई।जब ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में एक चोर को खूब दौड़ाया....चोर सड़को पर छलांग लगाते हुए...खेतो तक पहुँचा...दौड़ते हुए उस चोर का एक पैर फैक्चर हो गया है।जिसके बाद चोर ग्रामीणों के चुंगल में फस गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना करेली चौकी पुलिस को दी...पुलिस मौके पर पहुँचकर चोर को अपने साथ चौकी ले गई। घटना मोतिमपुर खिसोरा गाँव की है।
दरअसल बताया जा रहा है कि आज सुबह मोतिमपुर खिसोरा गाँव मे गरियाबंद नयापारा का एक चोर चोरी के नियत से गांव में घुसा हुआ था।इस बीच गांव के एक युवक की नजर चोर पर पड़ी...युवक को देख चोर भागने लगे। तब उस युवक की चिल्लाने के बाद गाँव के काफी लोग एकत्रित हो गए। जहाँ पर गाँव वालों ने बच्चा चोरी होने की शक पर चोर को खूब दौड़ाया...चोर सड़को पर छलांग लगाते हुए...खेतो में दौड़ा....जहाँ पर उस चोर एक पैर फैक्चर हो गई। फैक्चर होने के बाद चोर वहाँ से भाग पाने में नाकाम हो गया।जिसके बाद गाँव वालों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उधर करेली चौकी प्रभारी राजपूत ने बताया कि गाँव के लोगो ने सूचना दी थी मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल किया है। बच्चा चोरी की घटना पूरी तरह से अपवाह है। गाँव मे चोरी करने के नियत से चोर घुसा था। लेकिन चोरी नही की है। जिसके घर पर चोरी करने घुसा हुआ था उनसे पूछताछ की गई है।उन्होंने चोरी नही होने की बात की है।