TOP BHARAT NEWS दुनिया को कोरोना वैक्सीन देने की दौड़ में रूस ने बाजी मार ली है. वहां 10 अगस्त को वैक्सीन को रेग्युलेटरी बॉडी की मंजूरी मिल चुकी है, इस बात का ऐलान खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया. पुतिन ने ये भी बताया कि उनकी दो बेटियों में से एक को वैक्सीन दी जा चुकी है और वो बिल्कुल ठीक है. यानी जल्द ही वैक्सीन रूस से गुजरने के बाद ग्लोबल मार्केट में भी आ जाएगी. जानिए, दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन के बारे में सब कुछ !

कहां हुई तैयार
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी ने रूसी रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार किया है ! स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक शुरू में मॉस्को की लैब में दो अलग-अलग फॉर्म के टीके पर प्रयोग हो रहा था, जिनमें एक तरल और एक पाउडर के रूप में था !