छत्तीसगढ़ धमतरी....प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी स्थित तेलीनसत्ती के हरदेव सिन्हा के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रखने और बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं । इसके मद्देनजर सिन्हा को रायपुर के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है । कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने भी मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में ज़िले के सीईओ जनपद और नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को उनके परिजनों को अस्पताल में इलाज के लिए हरसंभव और आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आज श्री हरदेव सिन्हा के परिजनों से मिलने जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। इसी क्रम में कलेक्टर मौर्य भी आज उनके परिजनों से मिलने तेलीनसत्ती जानेवाले हैं। ज्ञात हो कि धमतरी के तेलीनसत्ती निवासी 27 वर्षीय हरदेव सिन्हा द्वारा सोमवार को रायपुर स्थित सिविल लाइन्स इलाके में पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया गया था। इसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम धमतरी को जांच दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए रिपोर्ट तो मांगी ही है, साथ ही उक्त व्यक्ति के इलाज में कोई कमी ना रहे इसके लिए भी मातहतों को परिजनों से सामंजस्य बनाकर सभी ज़रूरी सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
Home
breaking news and videos straight from the entertainment
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहतर से बेहतर इलाज करने के दिए निर्देश....मामला तेलीनसत्ती के हरदेव सिन्हा के इलाज का....कलेक्टर जे पी मौर्य ने सीईओ जनपद और नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को परिजनों का पूरा सहयोग करने दिए निर्देश.....!