छत्तीसगढ़ धमतरी कोलियारी में भव्य साईं मंदिर का स्थापना
धमतरी. कोलियारी के साईं बाबा समिति के तत्वावधान में ग्राम कोलियारी के हृदय स्थल महानदी के किनारे शनिवार को साईं मंदिर का स्थापना हुआ जिसमें कोरोना संक्रमण को देखकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। पंडित गजानंद शर्मा द्वारा सुबह 7 बजे श्री साईनाथ महाराज का अभिषेक पूजन हुआ। हवन के बाद बाबा जी की महाआरती की गई। दोपहर 3:00 बजे महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं को खीर पूड़ी समेत साईं खिचड़ी का वितरण किया गया।
मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश सोनकर बताया कि ग्राम वासी और क्षेत्रवासियों के सहयोग से बाबा का दरबार अब हूबहू शिरडी के साई बाबा के दरबार जैसा बन गया है। मंदिर स्थापना पर कांकड़ आरती, बाबा का दुग्धाभिषेक, श्री साई सच्चरित्र पाठ व हवन का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर धमतरी विधायक रंजना दीपेंद्र साहू पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि वरिष्ठ जन उपस्थित लोकेश साहू नंदकुमार मानिकपुरी निर्मल सोनकर सोहन सिन्हा आकाश यादव मानिक सूरज भूषण शाहिद सतनारायण देवेंद्र साहू मनोहर सिन्हा श्रीमती गायत्री सोनकर मोनिका सोनकर सोनकर माधवेंद्र हिरवानी सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही