धमतरी । 02 जून ,एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे जुड़ेंगे हाथ, एनएसयूआई के साथ छात्र जोड़ो संवाद अभियान में युवा व छात्र बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।
एनएसयूआई ने राजीव भवन में जिला कार्यकारिणी की बैठक कर इस अभियान की रूप रेखा तैयार की थी जो जिले में लगातार सुचारू ढंग से जारी है ।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि छात्र युवा मुख्यमंत्री के योजना से इतने प्रभावित है कि कांग्रेस व एनएसयूआई के विचारधारा से जुड़ने काफी उत्साहित है बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल के युवा व छात्र एनएसयूआई के छात्र जोड़ो सम्वाद में शामिल हो रहे है ।
ग्राम पंचायत अछोटा व मथुराडीह में एनएसयूआई बूथ इकाई का गठन किया गया । इस दौरान ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष नोमेश सिन्हा,मथुराडीह सरपंच परमेश्वर देवांगन, योगेश्वर देवांगन, कुलेश्वर निषाद,अनूप नेताम,गोल्डी देवांगन, नुमेश देवांगन,जतिन देवांगन,लवकुमार यादव,अनुराग यादव,धर्मेश देवांगन,कृष देवांगन,उमेश कुमार नागवंशी, हर्ष मनवानी,मयंक लांगे,प्रभात साहू,लक्की ध्रुव,पूरन सोनी,भीमेश्वर नेताम,प्रीतम कुमार,ओमप्रकाश नेताम,दीपक कुमार ध्रुव,दीपांशु नेताम,पुरुषोत्तम, कृष्णा नागरची, देवनारायण नेताम सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।