जोन स्तरीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण का समापन
कुरूद. कुरूद ब्लाॅक के 532 स्काउट-गाइड ने द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण लिया। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक शैक्षिक कौशल के उददेश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ के तत्वाधान में आयोजित जोन स्तरीय तीन दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजन स्थल शास. उमावि. सभागार गुदगुदा में महाशिविर ज्वाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियो के साथ संपन्न हुआ। गै्रंड कैम्पफायर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सोनम साहू, अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष एवनलाल साहू तथा विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष भीमराम साहू, संजय साहू, बीआरसीसी कुुलेश्वर सिन्हा, संकुल प्राचार्य टेकराम सोनकर तथा संकुल समन्वयक मनोज नेताम थे। मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप की लौ प्रज्जवलित कर महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जोन शिविर संचालक दुर्गेश द्विवेदी ने शिविर प्रतिवेदन का वाचन करते हुए अतिथियों को बताया कि स्काउटिंग एक गैर-राजनीतिक, शैक्षिक आंदोलन है जिसकी विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका है तथा बीईओ चन्द्रकुमार साहू के निर्देशन में जोनस्तरीय तीन दिवसीय द्वितीय सोपान के इस प्रशिक्षण मे ं63 स्काउट-गाइड प्रतिभागियों ने द्वितीय सोपान के पाठयक्रम के व्यावहारिक प्रशिक्षण को प्राप्त किया है। इस दौरान अपने अतिथि उदबोधन में सरपंच सोनम संजय साहू ने प्रतिभागियो की हौसलाअफजाई करते हुए विद्यार्थियो को उज्जवल भविष्य की बधाई दी।बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा ने स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्काउटिंग के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, निःस्वार्थ सेवा भावना और सामाजिक कौशलों जैसे चारित्रिक गुणों का विकास होता है तथा इस अवसर पर शास. उमावि गुदगुदा के राज्यपाल उत्तीर्ण स्काउट गाइड को राज्यपाल पुरूस्कार प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। महाशिविरज्वाल कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सहायक शिविर संचालक वीणा खत्री ने किया। इस दौरान बीईओ सीके साहू द्वारा विकासखंड के 08 जोनस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का भ्रमण कर विद्यार्थियो की हौसलाअफजाई कर शिविर का अवलोकन किया गया।शिविर के तृतीय दिवस गुदगुदा जोन के संचालक मंडल दुर्गेश द्विवेदी, वीणा खत्री, फयूना बंजार, जितेन्द्र सुधाकर, रेशमा मुदलियार की टीम द्वारा स्काउट-गाइड प्रतिभागियों को अनुमान लगाना, नाटिंग और लेसिंग, पायनियरिंग की गांठे, गैजेटस की गांठो का व्यावहारिक बारीकियों से प्रतिभागी स्काउट-गाइड को सिखाया गया। विकासखंड कुरूद के 08 जोन कुरूद, कातलबोड, बगौद, गुदगुदा, फुसेरा, भैसबोड, भखारा, सिलौटी में कुुल 532 स्काउट-गाइड ने द्वितीय सोपान के पाठ्यक्र्रम को पूर्ण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

