केसीपीएस कुरूद में धूमधाम के साथ मनाया गया बालदिवस

 केसीपीएस कुरूद में धूमधाम के साथ मनाया गया बालदिवस 

कुरूद. शुक्रवार को कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में बाल दिवस कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना स्थल पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरु जी की छायाचित्र  पर माल्यार्पण और पूजा वंदन किया गया। इस दौरान बच्चों को इस पुण्य कार्य के लिए आमंत्रित किया गया। साथ ही प्रार्थना स्थल की सम्पूर्ण गतिविधियां जो की प्रतिदिन बच्चे आयोजित करते है,उसे शिक्षकों ने पूरा करते हुए इस बार के बाल दिवस की शोभा को और महका दिया। दौरान बच्चों ने नेहरू जी का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया।प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने अपने संदेश में सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए सभी बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों को बताया कि संस्था के पूर्व विद्याथियों जिन्होंने विद्यालय से पढ़ाई पूरा करने के बाद आज विभिन्न पदों पर सेवा दे रहे है । उन्हीं की तरह जीवन में सफलता पाने का संकल्प लेने की बात कही । इसके उपरांत कार्यक्रम अलग अलग चरणों में संपन्न हुआ । जिसमें प्री प्राइमरी विभाग में बच्चों के लिए विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया ,उनके उपरांत नन्हे मुन्हे बच्चों ने मनभावन संगीत में नृत्य करते हुए सबका मन मोह लिया। वहीं प्राथमिक विभाग के बच्चों को बस के माध्यम से धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया गया और उद्यानों में विभिन्न गेम्स के माध्यम से उनका मनोरंजन किया गया। इसी तरह अन्य कक्षाओं में कक्षा शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों का तिलक वंदन कर उनके हाथों केक कटवाते हुए उन्हे गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया गया। इसी तरह अन्य कक्षाओं में और भी विशेष आयोजन हुए।सारे कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए सबका मन मोह लिया और कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिया।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।