कुरूद: नगरपालिका बनने के बाद हुई प्रथम परिषद बैठक ,विभिन्न विषयों पर लिया गया निर्णय

कुरूद: नगरपालिका बनने के बाद हुई प्रथम परिषद बैठक ,विभिन्न विषयों पर लिया गया निर्णय

कुरूद. नगर पालिका कुरूद सभाकक्ष में नगरपालिका बनने के बाद प्रथम परिषद बैठक और  अध्यक्ष महोदया ज्योति भानु के नये परिषद के कार्यकाल की तीसरी परिषद बैठक आहुत किया गया, बैठक में अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के अध्यक्षता मे 19 बिंदुओं वाली नगर विकास के एजेण्डा मे विकास कार्यो के प्रस्ताव भेजने, वार्ड 14 वीर सावरकर संकुल मे 500 सीटों वाली सर्व सुविधा युक्त आडिटोरियम भवन के लिए विधायक महोदय के अनुशंसा से शासन को ₹ माँग के लिये निर्णय, बस स्टैण्ड के बाजू में 21 दुकानों की निलामी का अनुमोदन, नगर को सुंदर बनाने संबंधी विभिन्न विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, सिर्फ़ 1 विषय 15 नम्बर बिंदु जिसमें 7 दुकानों की नीलामी जो कि बाजार भाव से कम मे निलामी होने के कारण सभी पार्षदों-अध्यक्ष के सर्वानुमति से नीलामी बोली को निरस्त कर पुनः नीलामी के लिए सर्वसम्मति से परिषद बैठक मे निर्णय लिया गया, इसके साथ ही नगर के प्राप्त आवेदनों में भवन-दुकानों की नामांतरण, प्राप्त आवेदनों मे जाति सत्यापन सहित नगर के प्रमुख व्यवसायिक जगह बायपास रोड एवं नेशनल हाईवे में नगर पालिका की ज़मीन में दुकान निलामी-निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय किये गये, नगर के सभी रिक्त जगहों में विधुत व्यवस्था के लिए शासन से ₹ माँग पत्र भेजे जाने संबंधी निर्णय सहित विभिन्न वार्डों में रोड-नाली निर्माण के लिए शासन से मांग पत्र हेतु निर्णय किया गया।बैठक के शुभारम्भ मे हमारे राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गीत का 150 वीं वर्षगांठ पुरा होने पर कुरूद नगरवासियों की ओर से राष्ट्रीय गीत गाकर वन्देमातरम का वंदन-अभिनंदन किया गया। बैठक में मुख्यरूप से अध्यक्ष महोदया, उपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष, समस्त विभागों के सभापति, समस्त पार्षदगण, नगर पालिका कुरूद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, निवृत्तिमान इंजीनियर भोजराज सिन्हा, इंजीनियर कमलेश साहु, नगरपालिका कुरूद के सभी विभागों के कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।