शहर में स्टेट हाईवे (SH-23) से मुजगहन मार्ग एवं सिहावा चौक से कोलियरी मार्ग तक क्षतिग्रस्त सड़कों का बीटी पेच रिपेयर कार्य प्रारंभ
धमतरी, 9 नवम्बर 2025/ – मानसून की विदाई के साथ ही धमतरी जिले में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों ने गति पकड़ ली है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा जिलेभर में सड़कों के सुधार एवं पेच रिपेयर कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने हाल ही में आयोजित समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि “मानसून समाप्ति के तुरंत बाद सभी क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों एवं छोटे पुलों की मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।” इसके पालन में लोक निर्माण विभाग ने तत्परता दिखाते हुए उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजकर विभाग से आवंटन स्वीकृति के बाद सड़क सुधार के सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ 10 कार्यादेश जारी किए हैं।
कार्यपालन अभियंता श्री संतोष कुमार नेताम ने बताया कि धमतरी शहर में स्टेट हाईवे (SH-23) से मुजगहन मार्ग एवं सिहावा चौक से कोलियरी मार्ग तक बीटी पेच रिपेयर कार्य प्रारंभ किया गया है। फिलहाल मेसर्स मित्तल कंस्ट्रक्शन, मेसर्स जे.पी. बिल्डर्स और मेसर्स योगेश सोनी कंस्ट्रक्शन के द्वारा लगभग ₹6 करोड़ की लागत से कार्य जारी है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार धमतरी जिले में लगभग 400 किलोमीटर सड़कों के सुधार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे 31 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने की योजना है।
कलेक्टर श्री मिश्रा स्वयं भी गुणवत्ता पर नजर बनाए हुए है । उन्होंने कार्य प्रारंभ के बाद कार्यपालन अभियंता श्री संतोष कुमार नेताम, एसडीओ श्री मुरलीधर पैकरा, उप अभियंता श्री हेशवंत बघेल एवं श्री शिवकुमार को भी कार्य की गुणवत्तापूर्ण और निगरानी रखने के निर्देश दिए है ।
नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने भी शहर के मुख्य मार्गों के शीघ्र सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग को प्राथमिकता से कार्य प्रारंभ करने का कहा था । सड़क सुधार कार्य प्रारंभ होने से नगरवासियों एवं व्यापारियों में खुशी एवं संतोष का माहौल है। नागरिकों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के त्वरित प्रयासों की सराहना की है।
