अग्निवीर सैन्य भर्ती मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन का विशेष सेमिनार 17 नवम्बर को

 


युवाओं को मिलेगी भर्ती प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी

वन क्षेत्रों के युवाओं के लिए बड़ा मौका — 17 नवम्बर को अग्निवीर भर्ती सेमिनार


धमतरी, 15 नवम्बर 2025/–जिला प्रशासन धमतरी द्वारा आगामी जनवरी में आयोजित होने वाली अग्निवीर सैन्य भर्ती को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए विशेष मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार का उद्देश्य युवाओं को भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की सही, सरल और व्यवहारिक जानकारी देना है, ताकि अधिक से अधिक युवा सैन्य सेवा में सफलतापूर्वक प्रवेश ले सकें।

सेमिनार 17 नवम्बर 2025, सोमवार को दो स्थानों पर आयोजित होगा—

• शासकीय पी.जी. कॉलेज, धमतरी में प्रातः 11 बजे

• सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय, नगरी में दोपहर 3 बजे

   कार्यक्रम के दौरान सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ), रायपुर की विशेषज्ञ टीम युवाओं को अग्निवीर भर्ती के सभी चरणों—शारीरिक परीक्षण, मेडिकल जांच, योग्यता मानक, अंक प्रदान प्रणाली—की विस्तृत जानकारी देगी। साथ ही फिटनेस बनाए रखने, संतुलित आहार, व्यायाम पद्धति तथा परीक्षा तैयारी के प्रभावी तरीकों पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों की सभी शंकाओं का समाधान मौके पर किया जाएगा।

 कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से वन क्षेत्रों और दूरस्थ अंचलों के युवाओं को लाभान्वित करेगी, जिससे उनके भीतर जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने युवाओं से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने की अपील की।

  अनुविभागीय  अधिकारी (राजस्व)  एवं जिला खेल अधिकारी श्री पीयूष तिवारी ने बताया कि जो युवा सैन्य भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने जिले भर के विद्यार्थियों व अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

  जिला प्रशासन ने युवाओं को राष्ट्रसेवा की दिशा में आगे बढ़ने हेतु इस महत्वपूर्ण पहल को एक सुव्यवस्थित, सकारात्मक और मार्गदर्शी कदम बताया है।