अग्निवीर सैन्य भर्ती से संबंधित सेमिनार का 17 नवंबर को होगा आयोजन – युवाओं को मिलेगा मार्गदर्शन का अवसर



धमतरी, 12 नवंबर 2025/ आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित सैन्य भर्ती को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन धमतरी द्वारा युवाओं के मार्गदर्शन एवं जागरूकता के उद्देश्य से अग्निवीर सैन्य भर्ती से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार सोमवार, 17 नवम्बर 2025 को दो पालियों में संपन्न होगा।

प्रथम पाली का आयोजन शासकीय पी.जी. कॉलेज, धमतरी में प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा, जबकि द्वितीय पाली का आयोजन सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय, नगरी में दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आगामी सैन्य भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु शारीरिक प्रशिक्षण, चिकित्सीय परीक्षण (Medical Test) तथा अंकों के निर्धारण प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। कार्यक्रम में भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षणों में न्यूनतम एवं अधिकतम अंक प्राप्त करने के उपाय, साथ ही फिटनेस, आहार एवं मानसिक तैयारी के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।

सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से ए.आर.ओ. (Army Recruiting Office) एवं उनकी विशेषज्ञ टीम उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को भर्ती प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान करेगी।

जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जिले के विशेष रूप से वनांचल एवं ग्रामीण अंचलों के युवाओं को भारतीय सेना में चयन हेतु अधिक अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और धमतरी जिले से अधिकाधिक युवा भारतीय सेना में शामिल हो सकेंगे।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री पीयूष तिवारी ने जिले के सभी युवाओं से अपील की है कि वे इस सेमिनार में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएँ। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका या भ्रम का समाधान भी सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

सेमिनार में जिले के सभी महाविद्यालयों के वे विद्यार्थी, जो सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, सम्मिलित होकर अपने ज्ञान और तैयारी को सुदृढ़ कर सकते हैं।