रंजना डिपेन्द्र साहू पूर्व विधायक धमतरी ने कहा की ईश्वर उसे ही जिम्मेदारी देता है जो उसके काबिल होता है। गीता में वर्णन है की सत्य और असत्य जब आमने सामने होता है तो सत्य हमेशा अकेला ही खड़ा होता है और भीड़ असत्य के साथ लेकन जीत अंत में सत्य की ही होती है। अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए बताये कि जब मैं कक्षा 9वीं में थी तभी से स्काउट - गाइड में जुडी और सतत् सेवा कार्य करने के लिए विभिन्न शिविरों में जाती रही। अपने सपनो को पूरा करना है तो आप सभी को तन मन धन से मेहनत करना होगा । स्काउटिंग का कार्य सेवा होता है न की इसमे कोई वेतन मिलता है ।
चेतन हिन्दूजा जिला मुख्य आयुक्त ने कहा की जिला संघ के सतत् उन्नति एवं प्रगति के लिए सभी पदाधिकारीयों का आपसी सामंजस्य एवं सहयोग के साथ विचारों का आदान प्रदान जरुरी है। हम सभी को सदैव सेवा, सहयोग एवं समर्पण भाव से बच्चों के विकास के लिए तैयार रहना होगा। स्काउटिंग त्याग और निःस्वार्थ सेवा भाव का प्रतीक है। जो सदैव मानव के साथ-साथ संपूर्ण जीव जंतुओं से प्रेम करना सिखाता है।
टी आर जगदल्ले जिला आयुक्त स्काउट ने शपथ ग्रहण का अर्थ बताते हुए कहा की सभी आज से अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक बिना भेदभाव के बिना किसी प्रकार के सहजता और सरलता से सकारात्मक सोच के साथ निर्वाह करेंगे । साथ ही जिले के सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालनकियया जाये।
गणेश प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष ने स्काउटिंग में होने वाले गतिविधि के बारे में चर्चा करते हुए कहा जिसमे द्वितीय सोपान से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार तक में होने वाली परेशानी को सभी के सहयोग से पूरा करेंगे जिससे हमारे जिले का नाम राज्य के साथ साथ पूरे देश में अपना नाम रोशन करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन डी के साहू जिला सचिव द्वारा तथा आभार लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक द्वारा किया गया। समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ राष्ट्रगान से किया गया।
इस अवसर पर आलोक जाधव पूर्व जिला मुख्य आयुक्त, विनोद पांडेय पूर्व अध्यक्ष, गजानंद साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, वनिता मगर, डोलेश्वरी साहू, यशोदा सोनकर उपाध्यक्ष, शैलेष बाजपेयी, हिरेन्द्र साहू परमेश्वर साहू, कविता साहू, ज्योति मगर आजीवन सदस्य प्रतिनिधि,हीना भेसले संयुक्त जिला सचिव, टिकेश्वर पाण्डेय सह सचिव, जीवन लाल साहू डीटीसी, भारत लाल साहू, राजेश तिवारी, रजनी जगताप प्रशिक्षण सलाहकार, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, मंजूषा साहू डीओसी गाइड, मोहित राम बनपेला सचिव धमतरी, दुधेश्वर साहू सचिव नगरी, मानसिंग कपूर सचिव मगरलोड, मिथलेश सिन्हा उपाध्यक्ष कुरुद, अवनीश तिवारी, नंदकुमार साहू एपीसी समग्र शिक्षा, देवनाथ साहू, मोहित राम बनपेला सचिव धमतरी, दुधेश्वर साहू सचिव नगरी, मानसिंग कपूर सचिव मगरलोड, सोहन साहू, हिरेन्द्र साहू अध्यक्ष जिला युवा समिति उमेश्वरी कंवर ,उर्मिला ध्रुव, हेमंत जांगड़े, अमित कंवर, गणेश्वर साहू, योगेन्द्र साहू , ऐश कुमार, गायत्री बोदले, अनिता गौर, वीरेंद्र सिन्हा, चोवा लाल धीवर, कुणाल खरे, नीलकमल साहू, खेमलाल सिन्हा, तेजेस, मयंक, वेदिका, मानसी आदि उपस्थित रहे।