मुकेश कश्यप
कुरूद. शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की तैयारी को लेकर कुरूद नगर में दुर्गोत्सव समितियों द्वारा इस बार काफी भव्य तैयारी की जा रही है।माता के आगमन को लेकर हर वर्ग में उत्साह है और आस्था चरम पर है। इस बार एक से बढ़कर एक भव्य और मनभावन पंडाल तैयार हो रहे है।महानगरों की तर्ज पर इसकी विशेष तैयारी जारी है।नगर के संजय नगर ,सरोजनी चौक ,पुराना बाजार ,थाना चौक ,गांधी चौक,नया बाजार,पुरानी मंडी ,बजरंग चौक,इंदिरा नगर,कारगिल चौक नया तालाब,शंकर नगर ,धोबनी पारा और सूर्य नमस्कार चौक आदि स्थानों पर मनभावन पंडाल बनाए जा रहे है ,जो मन को भा रहे है।वहीं आकर्षक लाइट डेकोरेशन और विशेष साज सज्जा की तैयारी भी जारी है।बस कुछ ही दिनों बाद नगर में आदिशक्ति के आगमन के साथ जस सेवा गीतों की अनुपम धारा से शांति और समरसता का वातावरण छा जाएगा।इसी तरह देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत की तैयारी भी जारी है। मां चंडी ,शीतला ,जय महाकाली छतीसगढ़ महतारी मंदिर आदि को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।वहीं खेल मेला मैदान में कुरूद दशहरा महोत्सव की रजत जयंती की तैयारी जारी है और मीना बाजार और आकर्षक झूले खेल मेला मैदान में सज रहे है।